दिग्गज टेक कंपनी Meta अपने प्रोडक्ट Instagram से सेफ्टी फीचर्स में बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव विशेष तौर पर 18 साल से कम की उम्र वालों के लिए हैं।
कंपनी के इस कदम को इस तरीके से भी देखा जा रहा है कि USA में कांग्रेस ने इंस्टाग्राम के सेफ्टी फीचर्स पर सवाल उठाए हैं। बच्चों और टीनेजर्स की सुरक्षा बहुत बड़ा मुद्दा रही है।
1. जितने भी अकाउंट 18 साल से कम की उम्र वालों के हैं, उन्हें Teen Account में डाल दिया जाएगा। ऐसे लोगों को ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिन्हें बच्चे और टीनेजर्स फॉलो नहीं करते हैं। इससे वे उनका कंटेट नहीं देख सकेंगे।
2. रात 10 से लेकर सुबह 7 बजे के दौरान Instagram अपना नोटिफिकेशन म्यूट करेगा। इसके अलावा बच्चों और टीनेजर्स को ऐप इस्तेमाल का टाइम लिमिट रिमाइंडर भेजेगा। यूजर्स को दिन में 60 मिनट से ज्यादा ऐप नहीं चलाने के लिए कहेगा।
3. माता-पिता अपने बच्चों के इंस्टा अकाउंट को देख सकेंगे। उन्हें आने वाले मैसेज की भी जांच कर सकेंगे। बच्चों के लिए इंस्टा यूज की टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे। इसके अलावा टीनेजर्स को ऐप यूज करने से रोकने के लिए ब्लॉक भी कर सकेंगे, लेकिन ये किसी खास समय सीमा के लिए होगा।
4. 16 साल से कम्र के Instagram यूजर्स को अपने अकाउंट में कुछ भी बदलाव करने के लिए अपने माता-पिता की परमिशन लेनी होगी।
कंपनी की इस घोषणा के बाद भी उसकी नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। टेक ओवरसाइट प्रोजेक्ट डायरेक्टर साचा हावर्थ ने कहा कि Meta की नई घोषणाएं खोखली हैं। कंपनी का वादा करके तोड़ने का पुराना इतिहास है।
हॉवर्ड के मुताबिक, Meta कितने भी सेफ्टी रूल ले जाए। लेकिन इस बात को ध्यान रखा जाए कि कंपनी का मेन मोटिव प्रोफिट कमाना है। बच्चों और टीनेजर्स को अपने प्रोडक्ट का एडिक्ट बनाना है। अमेरिकी माता-पिता इस बात को अच्छे से समझते हैं।
इसी साल जुलाई में अमेरिकी सीनेट ने KOSA और COPPA 2.0 बिल को 91-3 वोट के साथ पास किया था। इसमें नाबालिग का टारगेट करने वाले एड और टीनेजर्स की परमिशन के बिना उनका डाटा कलेक्ट करने पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चे के सोशल मीडिया अकाउंट्स से डिटेल्स हटा सकेंगे।