मलेशिया में Apple iPhone के फैंस, नए स्टोर के बाहर घंटों तक लाइन में खड़े रहे लोग

मलेशिया के क्वालालंपुर में एप्पल आईफोन खरीदने के लिए स्टोर के खुलने से पहले ही स्टोर के बाहर लोगों की लाइन लग गई।
मलेशिया में Apple iPhone के फैंस, नए स्टोर के बाहर घंटों तक लाइन में खड़े रहे लोग
Published on

Apple के प्रोडक्ट मार्केट में आए और शोर न मचे तो ऐसा कभी नहीं होता।  9 सितंबर को Apple ने अपने क्यूपर्टिनो हेडक्वार्टर में आयोजित किए इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए। अब आज (13 सितंबर) की शाम साड़े पांच बजे से iPhone 16 मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होने वाले हैं।

मलेशिया में Apple के पहले रिटेल स्टोर के खुलने के पहले वहां अलग ही नजारा दिखा। स्टोर के खुलने के पहले ही वहां सैंकड़ों लोग लाइन लगाकर खड़े हो गए। इस भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कुआलालंपुर के TRX में खुला पहला स्टोर

Apple का नया स्टोर कुआलालंपुर के नए टुन रजाक एक्सचेंज (TRX) बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में खोला गया है। इस स्टोर को लेकर लोगों में बहुत खुशी है। Apple यूजर यहां विजिट करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है बिल्डिंग के एंट्री गेट से लेकर स्टोर के दरवाजे तक लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। स्टोर खुलने का वक्त सुबह 10 बजे का है। लेकिन लोग टाइम से पहले ही वहां जाकर लाइन में खड़े हो गए। इतना ही नहीं, लोग अपनी बारी के इंतजार में घंटों लाइन में खड़े रहे।

वीडियो को लेकर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए

X पर एक यूजर ने लिखा- मैं बिल्कुल वैसा ही फोन पाने के लिए लाइन में नहीं लगूंगा, मैं नया फोन सिर्फ इसलिए ले रहा हूं क्योंकि इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है। वे बैटरी को केवल दो साल तक चलने के लिए डिज़ाइन करते हैं।

एक अन्य ने मजाक करते हुए कहा- मुझे यह बताइए कि आप मूर्ख हैं, बिना यह बताए कि आप मूर्ख हैं।

कई लोगों ने लंबी लाइनों में खड़े लोगों की आलोचना की और उन्हें पागल तक कह दिया। कुछ ने कहा- ये लोग एप्पल के कट्टर फैन हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Analytics Insight
www.analyticsinsight.net