भारत में 4 नए रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में Apple, मेड-इन इंडिया iPhone 16 सीरीज के फोन जल्द मिलेंगें

Apple के भारत में जल्द ही 6 रिटेल स्टोर होने वाले हैं। कंपनी का कहना है कि 4 नए रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी की जा रही है। टीम को तैयार किया जा रहा है।
Apple store india
Published on

Apple ने अप्रैल 2023 में भारत में अपने पहले दो स्टोर खोले थे - Apple BKC (मुंबई) और Apple Saket (दिल्ली)। अब खबर आ रही है कि iPhone बनाने वाली Apple भारत में अपने 4 और नए स्टोर खोलने जा रही है।

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने रिटेल काउंटर को बढ़ाने के लिए मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में 4 नए रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इसी के साथ दिल्ली और मुंबई में कंपनी के दो-दो स्टोर हो जाएंगे।

क्या बोले Apple Retail के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट

रिपोर्ट में Apple Retail के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेयरड्रे ओ'ब्रायन के हवाले से कहा गया- Apple का मैजिक एक्सपिरियंस करने के लिए हमारे Apple Store बेहतरीन प्लेस हैं।

भारत में हमारे कस्टमर के साथ हमारे संबंध को गहरा करना अद्भुत रहा है। हम भारत में और अधिक स्टोर खोलने की योजना बनाते हुए अपनी टीम तैयार करने के लिए तैयार हैं। क्योंकि हम देश भर में अपने ग्राहकों की क्रिएटिविटी और पैशन से प्रेरित हैं।

मेड-इन इंडिया iPhone 16 सीरीज के फोन जल्द मिलेंगें

वहीं, Apple ने पुष्टि की है कि iPhone 16 pro और iPhone 16 pro max के साथ पूरी कंप्लीट iPhone 16 लाइनअप भारत में बनेगी। क्यूपर्टिनो में मौजूद कंपनी अपने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स, Foxconn और Pegatron के जरिए भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का निर्माण कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Foxconn iPhone 16, 16 Plus और Pro Max मॉडल बना रही है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कथित तौर पर iPhone 16 और 16 Plus मॉडल बना रही है, जबकि Pegatron iPhone 16, 16 Plus और 16 Pro मॉडल बना रही है।

भारत में बने iPhone 16 Pro और Pro Max जल्द ही स्थानीय ग्राहकों और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए उपलब्ध होंगे।

Apple ने 2017 में भारत में iPhone बनाना शुरू किया था। नई जनरेशन के iPhone के अलावा, कंपनी पुरानी जनरेशन के iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 13 बना रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Analytics Insight
www.analyticsinsight.net