अमेरिका में महिला की एक सोशल साइट के जरिए युवक से दोस्ती हुई। दोनों के बीच ये दोस्ती गहरी होती चली गई। लेकिन युवक पहले से शादीशुदा था। महिला को ये बात पसंद नहीं थी। उसने युवक की पत्नी की हत्या की प्लानिंग की। उसके मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। लेकिन ये सब हुआ Dark Web के जरिए।
हैरान करने वाला ये मामला अमेरिका के टेनेसी का है। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि पूर्वी जिले नॉक्सविले की 48 साल की महिला मेलोडी सैसर ने अलबामा की रहने वाली महिला की हत्या के लिए Dark Web के जरिए Hitman (कॉन्ट्रैक्ट किलर) को हायर किया। सैसर ने महिला की हत्या की प्लानिंग की बात स्वीकार की है।
उसने इसके लिए करीब 10 हजार डॉलर का पेमेंट Crypto करंसी के जरिए किया। लेकिन उसकी प्लानिंग कामयाब नहीं हो सकी और वो पकड़ी गई। कोर्ट ने सैसर को 8 साल की जेल की सजा सुनाई है।
अधिकारियों के मुताबिक, सैसर की Match.com पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। सैसर को पता चला कि युवक की पत्नी है। सैसर ने महिला की हत्या की प्लानिंग की।
उसने अपनी असली पहचान छिपाकर कैटट्री के नाम के जरिए Dark Web का रुख किया। वहां Online Killer Market से संपर्क किया । यहां एक Hitman से उसकी बातचीत हुई। सैसर ने महिला की हत्या की बात कही। क्रिप्टो के जरिए पेमेंट करना तय हुआ।
सैसर ने महिला के फोटो, सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिटेल, घर का पता इसके अलावा फिटनेस ऐप Starva के जरिए महिला के हर मूवमेंट की जानकारी Hitman को दी।
कॉन्ट्रैक्ट दिए दो महीने बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ तो सैसर ने Hitman से संपर्क किया। इसी बीच महिला को अपने पति के फोन में सैसर के धमकी भरे वॉयसमेल और मैसेज मिले। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद सैसर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना को लेकर अपने ऑफिशियल बयान में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने कहा- आरोपी महिला सैसर को अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जस्टिस थॉमस ए. वर्लान ने 100 महीने जेल की सजाई।
जेल की सजा पूरी होने के बाद तीन साल के लिए वो पुलिस की निगरानी में रहेगी। सैसर को इस मामले में पीड़ित को 5,389.31 डॉलर का भुगतान करना होगा।
अमेरिकी अटॉर्नी फ्रांसिस एम. हैमिल्टन III और होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन (HSI) के स्पेशल एजेंट इन चार्ज राणा सऊद ने कहा- सैसर की गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई थी।
इसमें पुलिस को उसके घर से एक जर्नल मिला था। इसमें कई सारी हिटमैन वेबसाइट्स लिस्टेड थीं। ऑनलाइन किलर मार्केट का रिटन अकाउंट और बिटकॉइन एड्रेस को लिस्ट करने वाले नोट के नीचे अमेरिकी करंसी भी मिली थी।