लिंक्डइन इंडिया (LinkedIn India) के कम्युनिटी मैनेजर रौनक रामटेके ने हाल ही में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कंपनी के बेंगलुरु हेडक्वार्टर के बारे में डिटेल शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो सीरीज के जरिए रामटेके ने ऑफिस के यूनिक फीचर्स और सुविधाओं को दिखाया था।
लिंक्डइन के बेंगलुरु ऑफिस का डिजाइन बहुत ही इनोवेटिव है। इसमें बिजनेस और कल्चर दोनों का मिक्स है। ऑफिस में जो मीटिंग रूम हैं उनके नाम काजू कतली और गुलाब जामुन हैं।
काजू कजली और गुलाब जामुन दोनों भारत की ऐसी मिठाई हैं, जिन्हें हर कोई खाना पसंद करता है। ये बहुत फेमस हैं। मीटिंग रूम के नाम इन पर रखे जाने से यहां कल्चरल कनेक्शन मिलता है।
कर्मचारियों के आराम करने के लिए थीम बेस्ट रेस्ट रूम तैयार किए गए हैं। यहां गेमिंग रूम है, जहां कर्मचारी आराम कर सकते हैं। क्रिकेट जैसे गेम खेल सकते हैं। यहां म्यूजिक रूम भी है।
रामटेके के शेयर किए गए वीडियो पर Instagram अबतक 5 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। एक ने कमेंट में लिखा- ये ऐसा ऑफिस है जो आपको हर दिन काम पर जाने के लिए प्रेरित करता है!
एक अन्य ने लिखा- गुलाब जामुन वाले रूम का एक्सपिरियंस लेना चाहता हूं।
एक ने लिखा- यह काम और एंटरटेंमेंट का परफेक्ट मिक्सचर लगता है। मुझे अपने जीवन में इसकी आवश्यकता है!
लिंक्डइन का बेंगलुरु ऑफिस अपने यूनिक डिजाइन और वर्क कल्चर के फेमस होने वाला अकेला ऑफिस नहीं है। Google का सिंगापुर हेडक्वार्टर जैसे अन्य कॉर्पोरेट ऑफिस भी वाइव्रेंट एनवायरनमेंट और एम्पलोई सेंट्रिक डिज़ाइन के लिए वायरल हुआ है।